Published 08:30 IST, November 7th 2024
कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू.. धीरेंद्र शास्त्री का सीधा संदेश- जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू सोया है। वर्तमान में हिंदुओं की बुरी दुर्दशा है।
Advertisement
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदुओं पर बड़ा बयान दिया है। भीलवाड़ा में बुधवार को हनुमान कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू सोया है। कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में हिंदुओं की बुरी दुर्दशा है। केवल हिंदू-हिंदू कहने से कोई हिंदू नहीं हो जाता है।
भीलवाड़ा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने जोर देते हुए कहा कि तिलक लगाने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनता है। हमारे तन में जब तक प्राण रहेगा, हम हिंदुओं के लिए बोंलेगे। उनके लिए लड़ेंगे। हमने विचार कर लिया है कि मंचों से हिंदू राष्ट्र नहीं बनना है।
धीरेंद्र शास्त्री का हिंदुओं को संदेश
कन्हैयालाल मर्डर केस का जिक्र करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तुमसे राम के होने के सबूत मांगे गए और तुम चुप रहे। जहां कृष्ण ने जन्म लिया, वहां उनका मंदिर नहीं बनने दे रहे। रामचरितमानस को सरेआम जलाया गया, पालघर में संतों को मारा गया। राजस्थान में कन्हैयालाल टेलर को मार डाला। तुम चुप हो, तुम्हारे मंदिरों को वो तोड़ते हैं और तुम चुप हो। हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते, हम तो सिर्फ हिंदू-हिंदू करते हैं।
हमें कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं: धीरेंद्र शास्त्री
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि इतना ही भाईचारा है तो मक्का-मदीना में हमारे हिंदुओं की दुकानें लगवा दीजिए। अब वो हिंदू नहीं है, जिसे तुम छेड़ोगे तो डर कर भाग जाएगा। अब अगर हमें कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम अपने लिए नहीं जी रहे हैं। अपने प्राणों की बाजी हम लगाए हैं, ताकि तुम्हारी बहन-बेटियों को कोई उठाकर लव जिहाद में नहीं ले जाए।
धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार
बता दें कि 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भीलवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। इस दरबार में लोग अपनी समस्या या मनोकामनाएं लेकर आते हैं। धीरेंद्र शास्त्री अर्जी करने वाले को मंच पर बुलाते हैं और समस्या के समाधान का उपाय बताते हैं। दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रवचन भी देते हैं।
08:30 IST, November 7th 2024