sb.scorecardresearch

Published 13:03 IST, August 5th 2024

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को लखनऊ किया गया रेफर, 12 हफ्ते की प्रेग्नेंट है नाबालिग लड़की

Ayodhya Gangrape: अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया जा रहा है। बता दें, नाबालिग 12 हफ्ते प्रेग्नेंट है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
अयोध्या गैंगरेप की पीड़िता को लखनऊ रेफर किया गया है।
अयोध्या गैंगरेप की पीड़िता को लखनऊ रेफर किया गया है। | Image: Republic

Ayodhya Gangrape: अयोध्या गैंगरेप पीड़िता को अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया जा रहा है। बता दें, नाबालिग 12 हफ्ते प्रेग्नेंट है। पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए पुलिस की निगरानी में लखनऊ केजीएमयू लाया जा रहा है। 

बता दें, पीड़िता के अबॉर्शन को लेकर अबतक कोई फैसला सामने नहीं आया है। गर्भपात को लेकर पीड़िता की इच्छा और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो पीड़िता की उम्र कम है, ऐसे में 6 हफ्ते तक डाइलेशन एंड क्यूरेटेज (डीएंडसी/गर्भपात) आसानी से किया जा सकता था, लेकिन 12 हफ्ते होने की वजह से इसमें थोड़ी परेशानी है। 

मोइद खान की एक और बिल्डिंग पर चल सकता है बुल्डोजर

अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी सपा नेता मोइद खान के खिलाफ योगी सरकार एक के बाद एक कड़े एक्शन ले रही है। आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर की कार्रवाई के बात उसके एक और बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस भेजा गई है। जिला प्रशासन की ओर से यह नोटिस थमाया गया है।

अयोध्या के भदरसा गैंगरेप कांड में गिरफ्तार आरोपी सपा नेता मोइद खान के सिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। शनिवार को सीएम योगी के आदेश के बाद उसके बेकरी पर बुलडोजर चलाकार धराशायी किया गया था। अब, सोमवार को उसके एक और बिल्डिंग को खाली कराने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने बिल्डिंग खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है और शाम तक इस  बिल्डिंग पर भी बुलडोजर चल सकता है।

वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

बता दें कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित नाबालिग गर्भवती हो गई। आरोपियों ने नाबालिग के साथ अपनी इस करतूत का अश्लील वीडियो भी बनाया था। नाबालिग के साथ कई बार वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि सपा नेता पर आरोप होने के चलते पहले पुलिस ने दबाने की कोशिश की, लेकिन हिन्दू संगठनों का आक्रोश बढ़ने के बाद कर्रवाई करनी पड़ी। नाबालिग के साथ गैंगरेप का यह मामला 75 दिन पुराना है। पुलिस ने इस मामले में 30 जुलाई को केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: Article 370 Abrogation: 'J-K के लिए 5 अगस्त ब्लैक नहीं, गोल्डन डे है'; कांग्रेस पर BJP का पलटवार

Updated 14:29 IST, August 5th 2024