sb.scorecardresearch

Published 08:47 IST, December 15th 2024

BREAKING: अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, प्रयागराज से मां; गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Bengaluru Techie Suicide: Atul Subhash's Wife and in-laws arrested
Atul Subhash की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार | Image: Republic

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में अतुल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते दिनों बेंगलुरु में काम कर रहे AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी ने देश को हिला कर रख दिया, अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई केस दर्ज करने को लेकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले जारी वीडियो में सुभाष ने कहा सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपने ससुराल पक्ष पर लगाया, सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर ये आरोप लगाए।  

बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन, शिवकुमार ने बताया कि, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा केे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बेंगलुरु पुलिस की सक्रियता के बाद गिरफ्तारी

बेंगलुरु पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की। यह मामला समाज में घरेलू विवादों और कानूनी प्रताड़ना के गंभीर प्रभावों को उजागर करता है। पुलिस अब इस मामले में और सबूत जुटाने और आरोपियों पर लगे आरोपों की पुष्टि के लिए जांच कर रही है। अतुल के परिवार ने न्याय की मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की है।

जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की शादी साल 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के शुरूआती दिनों में तो सब कुछ ठीक रहा है। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही निकिता बेंगलुरु से जौनपुर वापस आ गई। इसके बाद पत्नी और ससुरालवालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया। शादी के 5 साल में ही पत्नी और उसके परिवार वालों ने अतुल को जान देने कि लिए मजबूर कर दिया।

खुदकुशी से पहले अतुल के वीडियो से मचा हडकंप

अतुल सुभाष ने अपने जान देने से पहले एक वीडियो बनाकर खुलासा किया कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने मिलकर उन्हें और उनके परिवार को झूठे केसों में फंसाया। दो सालों में 120 से ज्यादा कोर्ट की तारीखों के बाद भी कोई न्याय नहीं मिला, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे रहे हैं।

अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन पर हत्या की कोशिश, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा और दहेज मांगने जैसे झूठे आरोप लगाए, जिनमें ऐसी धाराएं थीं कि जमानत मिलना भी मुश्किल होती है, ऐसे में निकिता ने 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता भी मांगा और उनके बच्चे से मिलने तक नहीं दिया। 

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, BJP-शिवसेना-NCP से कौन बन सकता है मंत्री ?

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 09:18 IST, December 15th 2024