sb.scorecardresearch

Published 16:07 IST, December 12th 2024

Atul Subhash: दामाद की खुदकुशी से हिला देश, तो बचते बचाते होटल पहुंची निकिता की मां और फिर... VIDEO

निकिता सिंघानिया की मां एक शख्स के साथ एक होटल में देर रात पहुंची हैं। होटल का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Atul Subhash: अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अतुल सुभाष की आत्महत्या के वीडियो वायरल होने के बाद मामला लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और अतुल को इंसाफ के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। एक तरफ अतुल के लिए इंसाफ की मांग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो दूसरी और मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया की मां का एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि निकिता सिंघानिया की मां एक शख्स के साथ एक होटल में देर रात पहुंची हैं। होटल का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी सामने आई है कि निकिता की मां होटल में किसी निजी चैनल के रिपोर्टर से मिलने पहुंची थीं। आरोपी निकिता की मां का सहयोग कर रहा एक युवक में कैमरे में साफ देखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो देर रात होटल में रुकने के बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने बचाव के लिए रुक किया।

सुसाइड से पहले अतुल ने सिस्टम पर लगाए गंभीर आरोप

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी की घटना ने एक बार फिर न्याय प्रणाली को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। 24 पेज के सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अतुल ने ना सिर्फ अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। बल्कि न्याय प्रणाली और सिस्टम पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब अतुल के पिता पवन मोदी ने रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में ऐसे खुलासे किए हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं।

रिपब्लिक भारत के साथ Exclusives बातचीत में अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने बताया कि कोर्ट और कानून-कानून से लड़ते-लड़ते उनका बेटा आखिरकार हार गया। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा शोक नहीं मजबूरी में मरा है। मेरा लड़का अंदर-अंदर घुट रहा था। वो न्याय प्रणाली से भी परेशान हो चुका था।

सुसाइड नोट में अतुल ने लिखे अपने लास्‍ट विश

बता दें कि @ayushh_it_is नाम के X हैंडल से 12 पॉइंट में विश लिस्ट शेयर की गई है। ये अतुल सुभाष की लास्ट विश थी। इसमें कहा गया है कि उनके केस की हियरिंग लाइव होनी चाहिए, ताकि लोगों को इस देश के लीगल सिस्टम के बारे में पता चल सके। अतुल ने कहा कि बच्चे की कस्टडी मेरे परिवार को दी जाए, ताकि मेरा परिवार मेरे बच्चे में अच्छे संस्कार डाल पाए। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष से किसी को भी उनकी लाश के पास आने की परमिशन न दी जाए। जब तक कि उनके गुनहगारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका अस्थि विसर्जन न किया जाए।

इसे भी पढ़ें: 'पहले 1 करोड़ फिर...', अतुल ने क्यों किया खुद को खत्म करने का फैसला, पिता ने बताई असली वजह

Updated 16:07 IST, December 12th 2024