sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:13 IST, December 12th 2024

मरने से पहले अतुल सुभाष ने बेटे को दिया आखिरी गिफ्ट, मासूम को क्यों ठहराया दोषी? कहा- मुझसे गलती...

Atul Subhash Suicide Case: अतुल अपने बेटे के लिए एक गिफ्ट छोड़ गए हैं। वो चाहते हैं कि उनका बेटा जब 2038 में 18 साल का हो जाए तब इस लिफाफे को खोले।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Atul Subhash last gift to son why called innocent child guilty
अतुल ने बेटे को दिया आखिरी गिफ्ट | Image: ANI

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में काम कर रहे AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने दुनिया छोड़ने से पहले 24 पन्नों के सुसाइड नोट में कुछ ऐसे सवाल पूछे जिसका जवाब शायद सिस्टम के पास नहीं है। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और आत्महत्या करने के पीछे की बड़ी वजह बताई। इसके साथ ही अतुल ने अपने 4 साल के बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर हर मां और पिता का कलेजा फट जाएगा। अतुल ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वो उन्हें बेटे से नहीं मिलवाती थी। AI इंजीनियर ने मरने से पहले भावुक पोस्ट में ये भी लिखा कि उन्हें तो अपने बेटे का चेहरा भी अब याद नहीं क्योंकि उन्होंने लंबे अरसे से उसे देखा नहीं है।

अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या से पहले जो 24 पेज का नोट लिखा था, उसमें तकनीकी विशेषज्ञ ने उनके चार साल के बेटे को संबोधित एक पत्र छोड़ा था, जो अतुल से अलग हो चुकी पत्नी निकिता सिंघानिया के साथ रहता है। अतुल ने लिखा कि वह अपने बेटे से कुछ बातें कहना चाहते थे और उम्मीद करते हैं कि वो किसी दिन इसे समझने के लिए पर्याप्त ''बुद्धिमान" हो जाएगा।

अतुल ने बेटे को दिया आखिरी गिफ्ट

मौत से पहले अतुल अपने बेटे के लिए एक गिफ्ट छोड़ गए हैं। वो चाहते हैं कि उनका बेटा जब 2038 में 18 साल का हो जाए तब इस लिफाफे को खोले। अतुल ने ये भी कहा कि उनकी आखिरी इच्छा है कि पत्नी बेटे को उनके माता-पिता को सौंप दे ताकि उसे अच्छी वैल्यूज मिल सकें। उन्होंने अपने आखिरी वीडियो में कहा कि मेरे माता-पिता उसे नाज से पालेंगे और उनका भाई भी बहुत अच्छा है।

अतुल ने बेटे को क्यों ठहराया दोषी?

अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में उस दर्द को बयां किया है जिसे वो इतने समय से झेल रहे थे। वो इतने टूट चुके थे कि उन्होंने अपने जिगड़ के टुकड़े को भी दोषी बताया क्योंकि उनकी पत्नी और ससुराल वालें बेटे का इस्तेमाल कर उनसे पैसे मांग रहे थे।

अतुल सुभाष ने इनोशनल नोट में लिखा, ''जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो मैंने सोचा कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं। लेकिन, दुख की बात है कि मैं तुम्हारे कारण अपनी जान दे रहा हूं। मुझे अब आपका चेहरा भी याद नहीं है जब तक कि मैं आपकी वह तस्वीरें न देख लूं जब आप एक साल के थे। कभी-कभी दर्द की एक झलक के अलावा मुझे अब तुम्हारे बारे में कुछ भी महसूस नहीं होता। अब, आप बस एक ब्लैकमेल की तरह महसूस होने लगे हैं जिसका उपयोग करके मुझसे और अधिक उगाही की जाएगी। हालांकि इससे आपको दुख होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अब ऐसे लगने लगा है कि मुझसे गलती हुई हो गई थी।''

अतुल ने कहा कि 2021 में अलग होने के बाद से उनकी पत्नी ने उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया। उनके भाई बिकास कुमार ने आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत में कहा है कि निकिता ने अतुल से अपने बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: विवाह सौदा, रिश्ते स्वार्थ, अदालतें पाप का अस्त्र...अतुल के सुसाइड पर मालिनी अवस्थी के आग उगलते सवाल

अपडेटेड 08:13 IST, December 12th 2024