sb.scorecardresearch

Published 16:19 IST, December 12th 2024

'जब आप ये पढ़ोगे तो मेरी मौत...', सिस्टम से इतना थक चुके थे अतुल; ट्रंप और मस्क तक लगाई थी गुहार

Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले हालातों को ठीक करने की हर मुमकिन कोशिश की थी। शायद भारतीय न्याय व्यवस्था से अतुल का भरोसा उठ गया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Atul Subhash had appealed to Donald Trump and Elon Musk
सिस्टम से इतना थक चुके थे अतुल; ट्रंप और मस्क तक लगाई थी गुहार | Image: X

Atul Subhash Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देश में लगातार इस केस की चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट और एक घंटा 20 मिनट के वीडियो में वो सब बयां किया जो उन्होंने झेला। अतुल ने अपनी पत्नी, ससुराल पक्ष, फैमिली कोर्ट की जज और पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाया है।

अतुल सुभाष ने केस की सुनवाई कर रही जौनपुर की जज पर भी भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोर्ट के चक्कर काट-काटकर अतुल का इंसाफ से भरोसा उठ गया था। उन्होंने अपने आखिरी वीडियो में कहा कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिलता है, तो मेरी अस्थियों को उसी कोर्ट के बाहर किसी गटर में विसर्जन कर दिया जाए।

ट्रंप और एलन मस्क से गुहार

अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले हालातों को ठीक करने की हर मुमकिन कोशिश की थी। कोर्ट के चक्कर लगा-लगाकर अतुल हार गए थे। शायद अतुल का भरोसा भारतीय न्याय व्यवस्था से उठ गया था। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने X पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के गुहार लगाई थी। उन्होंने लिखा- जब तुम यह पढ़ोगे, तो मैं मर जाऊंगा। भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।

2 साल से चल रहा था केस

अतुल के तलाक का केस 2 साल से चल रहा था, 100 से ज्यादा तारीखों और लाखों रुपये खर्च करने के बाद अतुल को तलाक की जगह अपनी जीवन लीला खत्म करना ज्यादा आसान लगा। अपने सुसाइड वीडियो में अतुल सुभाष ने प्रशासन और लचर व्यवस्था को दोषी बताते हुए कहा कि आत्महत्या ही उनके लिए सबसे सही फैसला है। उन्होंने कहा- ‘खुदको ही खत्म कर लेना बेस्ट है। जो पैसे मैं कमा रहा हूं, वो मुझे बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं और ये बढ़ता ही रहेगा। मेरे ही टैक्स के पैसे से कोर्ट, पुलिस सिस्टम मुझे, मेरी फैमिली और बाकी अच्छे लोगों को भी प्रताड़ित करेगा। मेरे मरे हुए शरीर के आसपास मेरी पत्नी और उसके परिवार की तरफ से कोई नहीं आना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: Atul Subhash: दामाद की खुदकुशी से हिला देश, तो बचते बचाते होटल पहुंची निकिता की मां और फिर... VIDEO
 

Updated 16:28 IST, December 12th 2024