sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:32 IST, January 4th 2025

निकिता सिंघानिया की जमानत के विरोध में हाईकोर्ट जाएगा अतुल सुभाष का परिवार, भाई विकास बोले- जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट...

निकिता और उसके परिवार वालों की जमानत पर अतुल सुभाष से परिजनों ने नाराजगी जताई है और फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Atul Subhash Death Case
Atul Subhash Death Case | Image: R Bharat

Atul Subhash suicide case: देश के बहुचर्चित एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास  निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को जमानत दे दी है। निकिता और उसके परिवार वालों की जमानत पर अतुल सुभाष से परिजनों ने नाराजगी जताई है और फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है।

अतुल सुभाष मौत मामले में भाई विकास मोदी ने निकिता, उनकी मां और भाई को जमानत मिलने पर कहा कि बेल पर रोक के लिए हमने 15 आपत्तियां दी थी, किस आधार पर जज ने बेल दी है, कोर्ट का पूरा जजमेंट अभी हमें मिला नहीं है। अभी तक पुलिस की जांच भी पूरी भी नहीं हुई है। निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। हम लोग अभी हाईकोर्ट में जाएंगे। हाईकोर्ट से न्याय नहीं मिलता है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इंसाफ कैसे मिलेगा, हम ये देख रहे हैं।

अतुल सुभाष के अपराधियों को सजा दिलाकर रहेंगें- विकास मोदी

अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने कहा कि हम देख रहे हैं देश में पुरुष के लिए इंसाफ मिल सकता है या नहीं, मेरा भाई तो चला गया। इस तरह की घटना दिल्ली में कुछ दिन पहले हुई है। बहुत सारे अतुल सुभाष आपको आगे देखने को मिलेंगे, जिस तरीके से कानून का दुरुप्रयोग हो रहा है। आगे बहुत सारे अतुल सुभाष आने के बाद भारत सरकार जागेगी। उनको पता चलेगा पुरुषों के लिए भी कानून होना चाहिए। हम कानूनी सलाहकार टीम की सलाह पर आगे काम करेंगे। हम इन अपराधियों को छोड़ने वाले नहीं हैं, इनको आखिरी तक घसीटेंगे। इसके लिए चाहे हमें धरना प्रदर्शन या अनशन पर बैठना पड़े, हम सजा दिलाकर रहेंगे।

अतुल सुभाष ने आत्महत्या के लिए ससुराल वालों बताया जिम्मेदार

सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: UP: हमीरपुर में पत्नी से परेशान युवक ने अतुल सुभाष की तरह दे दी जान

अपडेटेड 21:32 IST, January 4th 2025