Published 16:22 IST, December 13th 2024
अतुल के सुसाइड के बाद पत्नी निकिता गायब, जौनपुर पहुंच बेंगलुरु पुलिस ने चिपकाया नोटिस- 3 दिन में...
एफआईआर पर बेंगलुरु पुलिस ने निकिता से पूछताछ के लिए उसके घर जौनपुर पहुंची थी। लेकिन निकिता के घर पर कोई नहीं मिला और वहां ताला लगा हुआ मिला।
Atul Subhash Case: बेंगलुरु में काम करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया और अपने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। अतुल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो में आत्महत्या की वजह और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अब बेंगलुरु पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में एक्शन लिया है।अतुल के भाई विकास ने इस मामले में FIR दर्ज कराई थी। बेंगलुरु पुलिस निकिता से पूछताछ करने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर पहुंची जहां निकिता अपने परिवार के साथ रहती थी, लेकिन वहां पर पुलिस को ताला लटका मिला। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने निकिता के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया कि निकिता अगले 3 दिनों में बेंगलुरु पुलिस के जांच अधिकारी के पास पहुंचे।
पूरे देश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है और हर कोने से अतुल के लिए न्याय की मांग उठ रही है। ऐसे में बेंगलुरु पुलिस के ऊपर भी अतुल की आत्महत्या मामले में कार्रवाई करने का दबाव है। अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनके भाई विकास ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर पर बेंगलुरु पुलिस ने निकिता से पूछताछ के लिए उसके घर जौनपुर पहुंची थी। लेकिन निकिता के घर पर कोई नहीं मिला और वहां ताला लगा हुआ मिला। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपका दिया कि 3 दिनों में जांच अधिकारी के पास पहुंचे और जांच में पुलिस का सहयोग करें।
FIR दर्ज होते ही घर से फरार हो गया निकिता और परिवार
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद जैसे ही बेंगलुरु के मराठाहल्ली थाने में निकिता और उसके परिवार के खिलाफ अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया वैसे ही निकिता सिंहानिया, उसकी मां निशा और भाई अनुराग सिंहानिया अपने घरों से फरार हो गए। बेंगलुरु पुलिस जब उनके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला था। फिलहाल अब वो कहां हैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। गुरुवार (12 दिसंबर) की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें निकिता और उसकी मां किसी होटल में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन ये वीडियो किस शहर के किस होटल का ये जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं निकिता के पड़ोसियों का कहना है कि निकिता और उसका परिवार गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की कोशिश में हैं।
सुसाइड से पहले फैमिली कोर्ट की जज ने उड़ाया था मजाक
वहीं जब ये मामला जौनपुर की फैमिली कोर्ट पहुंचा तब जौनपुर की प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जज अतुल के केस में डेट के लिए पेशकार को रिश्वत देनी पड़ती थी। अतुल ने वीडियो में ये आरोप भी लगाए हैं कि कोर्ट की जज ने उन पर 3 करोड़ रुपये के मेंटिनेंस का दबाव बनाया था और साथ में दिसंबर में ही केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि जब मैंने फैमिली कोर्ट की जज को बताया कि मेरी पत्नी मुझे आत्महत्या करवाने के लिए उकसा रही है तब जज भरी कोर्ट में हंस पड़ी 2022 में भी जज ने पेशकार के जरिए 3 लाख रुपये मांगे थे। जब अतुल ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया था तब जज ने एलमनी और मेंटिनेंस के ऑर्डर जारी कर अतुल को हर महीने 80 हजार रुपये देने पर मजबूर किया था।
अतुल ने सुसाइड नोट में बताया अपनी मौत का जिम्मेदार कौन?
सुसाइड करने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में बताया कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं। अतुल ने वीडियो में आगे बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे पैसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर बहुत बड़ी साजिश रची थी। उन लोगों ने मिलकर अतुल के परिवार को पहले दहेज और घरेलू हिंसा सहित कई मामलों में फंसाया और फिर अतुल पर भी कई झूठे मुकदमे में फंसाया। इस वीडियो को देखकर ये सीख मिल सकती है कि कोई भी लड़की देश की कानून व्यवस्था का इस्तेमाल कर कैसे किसी भी परिवार को बर्बाद कर सकती है।
Updated 16:41 IST, December 13th 2024