Published 09:07 IST, November 24th 2024
मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत
इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Advertisement
इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है।
लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी। मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
वहीं, लेबनान से लड़ाई में इजराइल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया, जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। हिजबुल्ला नेता अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था। उन्होंने बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
इजराइल की सेना ने हताहतों की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं की। लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर टायर में ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य हवाई हमलों में पूर्वी शहर श्मस्टर में चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और दक्षिणी क्षेत्र के रौमिन गांव में पांच लोग तथा उत्तरपूर्वी गांव बुदई में पांच लोग मारे गए।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
09:07 IST, November 24th 2024