sb.scorecardresearch

Published 14:58 IST, December 13th 2024

ओडिशा: चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी और दो अन्य गिरफ्तार

चार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में एक सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Arrest News
सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी गिरफ्तार | Image: Representational

Odisha News: ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने चार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में एक सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सतर्कता विभाग ने वाणिज्यिक कर सीटी और जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों द्वारा वैट की वापसी एवं 4,03,09,723 रुपये की राशि के वितरण के लिए अपने आधिकारिक अधिकार का दुरुपयोग करके सरकारी धन के कथित दुरुपयोग में उनकी संलिप्तता के प्रथम दृष्टया सबूत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

सतर्कता विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि सत्यकी पटनायक और दीप्तिकांत चौधरी ने सीटी एवं जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके एक कंपनी की ओर से जाली और मनगढ़ंत अपील दायर की तथा 4,03,09,723 रुपये की हेराफेरी की।’’

जांच रिपोर्ट के आधार पर सतर्कता विभाग ने पटनायक, चौधरी (निजी व्यक्ति) और अविनाश प्रधान, कर्मचारी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

Updated 14:58 IST, December 13th 2024