Published 22:50 IST, August 24th 2024
बांग्लादेश में हिंदू लड़ रहे हैं, वो भाग नहीं रहे लेकिन मुस्लिमों का असम में घुसपैठ बढ़ा- CM हिमंता
Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर बयान जारी किया है।
Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर बयान जारी किया है। CM हिमंता ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू लड़ रहे हैं, वो भाग नहीं रहे, जबकि असम में मुस्लिमों का ही घुसपैठ बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के बाद और भी मुसलमान घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
CM हिमंता का बयान
CM हिमंता ने कहा- 'हिंदू बांग्लादेश में लड़ रहे हैं और रुके हुए हैं, पिछले एक महीने में हमें एक भी हिंदू नहीं मिला है। लेकिन पिछले एक महीने में हमने 35 मुस्लिम घुसपैठियों को पकड़ा है। हम हमेशा हिंदू, हिंदू और हिंदू को दोष देते हैं। आज भी मैंने ट्वीट किया कि हमने दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया और उन्हें पीछे धकेल दिया। हिंदू लड़ रहे हैं और कोई भारत नहीं आ रहा। हिंदू केवल पीएम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने का अनुरोध कर रहे हैं।'
CM हिमंता ने किया था एक्स पर पोस्ट
CM हिमंता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- 'असम पुलिस ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मासूम खान, उम्र 36 वर्ष, पुत्र रुस्तम खान, मॉडलगंज पुलिस स्टेशन, बांग्लादेश और सोनिया अख्तर, 15 वर्षीय महिला, पुत्री सलीम उद्दीन, ढाका, बांग्लादेश के रूप में हुई। वे कथित तौर पर माधोपुर (बीडी)-अगरतला मार्ग से भारत में दाखिल हुए और बेंगलुरु जा रहे थे। बीएसएफ के सहयोग से असम पुलिस ने कल रात उन्हें सफलतापूर्वक सीमा पार वापस धकेल दिया।'
Updated 22:50 IST, August 24th 2024