Published 15:11 IST, October 18th 2024
असम : कामेंग नदी में पानी की तेज धारा में वायुसेना कर्मी और उनका बेटा बह गए
अरुणाचल प्रदेश की कामेंग नदी में पानी की तेज धारा में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक जवान और उनका 14 वर्षीय बेटा बह गए। रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को जानकारी दी।
अरुणाचल प्रदेश की कामेंग नदी में पानी की तेज धारा में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक जवान और उनका 14 वर्षीय बेटा बह गए। रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है। यहां सलोनीबाड़ी स्थित वायुसेना शिविर में तैनात हवलदार बापी घोष बृहस्पतिवार शाम अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने के लिए भालुकपुंग गए थे।
सूत्रों ने बताया कि बताया जाता है कि उनका बेटा फिसलकर नदी में गिर गया। जब वह डूबने लगा तो घोष अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और दोनों ही पानी की तेज धारा में बह गए। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना कर्मी की पत्नी की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना अधिकारियों को दी।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- नोएडा: छह वर्षीय बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने का आरोप | Republic Bharat
Updated 17:39 IST, October 18th 2024