sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:24 IST, January 16th 2025

अशोक चंद्रा ने पीएनबी के एमडी का पदभार संभाला, बिनोद कुमार इंडियन बैंक के प्रमुख बने

अशोक चंद्रा ने बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। वहीं, बिनोद कुमार ने इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी का कार्यभार संभाल लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
PNB में बिना रिटिन एग्जाम के नौकरी पाने का मौका।
PNB में बिना रिटिन एग्जाम के नौकरी पाने का मौका। | Image: PNB

अशोक चंद्रा ने बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया। वहीं, बिनोद कुमार ने इंडियन बैंक के सीईओ और एमडी का कार्यभार संभाल लिया। इन दोनों की नियुक्तियों के बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी की है। केनरा बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक चंद्रा ने पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में अतुल कुमार गोयल का स्थान लिया है।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चंद्रा ने 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में तत्कालीन कॉरपोरेशन बैंक के साथ अपना बैंकिंग करियर शुरू किया और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में शाखा प्रमुख के रूप में काम किया और देशभर में बैंक के क्षेत्रों/क्षेत्रों के प्रमुख के रूप में कई जिम्मेदारियां संभालीं।

वहीं, पीएनबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक कुमार को चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया।कुमार ने 1994 में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में पीएनबी में अपनी बैंकिंग यात्रा शुरू की और नवंबर, 2022 में पीएनबी के कार्यकारी निदेशक बने। कुमार ने एस एल जैन का स्थान लिया, जो पिछले महीने इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

अपडेटेड 20:24 IST, January 16th 2025