पब्लिश्ड 12:29 IST, September 15th 2024
'आज से दो दिन के बाद मैं CM की कुर्सी से इस्तीफा दूंगा', अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल अब मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ेंगे।
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल अब मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में ऐलान किया कि मैं आज से दो दिन के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दूंगा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने ऐलान किया कि आज से 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जनता के बीच जाऊंगा, जनता जब तक फैसला ना सुना दे केजरीवाल ईमानदार है. तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि ना पद का लालच है और ना पैसे का लालच है। बस देश के लिए कुछ करना है। कोर्ट ने हमें जमानत दी है, हम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं।
आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते हैं और जनता का फैसला नहीं आता है, तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने भी किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ये भी बताया है कि मनीष सिसोदिया ने भी ऐलान कर दिया है कि वो उप-मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कह देगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार है। मैं और मनीष सिसोदिया दोनों का फैसला जनता के हाथ में है। हमारा फैसला जनता की अदालत में है। जब जनता तय कर देगी, तब ही हम इन पदों पर बैठेंगे।
अपडेटेड 12:39 IST, September 15th 2024