sb.scorecardresearch

Published 20:56 IST, December 15th 2024

तीन स्कूली छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा: अरुणाचल के मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू ने नाहरलागुन के एक निजी स्कूल में पानी की एक टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत पर दुख जताया।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Pema Khandu
अरुणाचल प्रदेश CM पेमा खांडू | Image: PTI

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने नाहरलागुन के एक निजी स्कूल में पानी की एक टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत पर दुख जताया और कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

शनिवार को पांच छात्र पानी की एक टैंकी के पास बैठकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘नाहरलागुन के सेंट अल्फोंसा स्कूल में हुई इस दुखद घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें तीन छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अकल्पनीय क्षति के दौरान शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों को नियमों के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी। हम न्याय सुनिश्चित करने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

खांडू ने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।

इस घटना के सिलसिले में स्कूल के मालिक और प्राचार्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नाहरलागुन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और टंकी के गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

इस घटना से स्कूल में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और अभिभावक अब मांग कर रहे हैं कि स्कूल को जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए।

Updated 20:56 IST, December 15th 2024