Published 19:35 IST, December 24th 2024
BIG BREAKING: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 जवान शहीद; कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 5 जवान शहीद; कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार. 24 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेना की गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 जवान की मौत हो गई हैं, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना घरोआ इलाके में हुई। सभी जवान गाड़ी में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे।
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए दर्दनाक हादसे में 5 जवान की मौत हो गई जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में एक जवान सुरक्षित मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की गाड़ी में कुल 18 जवान सवार थे।
गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की मौत हो गई। मौके पर बचाव अभियान जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस वजह से हुआ हादसा
यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई अपनी पोस्ट की ओर जा रहा था। रास्ते में ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। वाहन में कुल 18 जवान सवार थे। गाड़ी के शीशे तोड़कर जवानों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
Updated 20:19 IST, December 24th 2024