sb.scorecardresearch

Published 21:36 IST, October 29th 2024

Army Diwali Celebration: सैनिकों ने अखनूर में नियंत्रण रेखा पर कड़ी सतर्कता के बीच मनाई दिवाली

Army Diwali Celebration: अपने घरों से मीलों दूर नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा पर तैनात सेना के जवान और अधिकारी अखनूर में दिवाली का जश्न मना रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Dhanteras sales 2023
सेना की दिवाली | Image: Freepik

Army Diwali Celebration: अपने घरों से मीलों दूर नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रक्षा पर तैनात सेना के जवान और अधिकारी अखनूर में दिवाली का जश्न मना रहे हैं।

सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के दुश्मन के प्रयासों के खिलाफ उच्च स्तर की सतर्कता और चौकसी बनाए रखते हुए ये जवान दीये जलाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अपने घरों से मीलों दूर दिवाली मनाते हैं। सेना हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। हमारी परंपरा के अनुसार हम अपने साथी जवानों और अधिकारियों के साथ दिवाली मनाते हैं।’’

जवानों ने लक्ष्मी पूजा की, लक्ष्मी-गणेश की आरती की और पटाखे भी जलाए।

सीमा पर गश्त कर रहे एक अन्य सैनिक ने कहा, ‘‘हम सीमा पर चौबीसों घंटे चौकन्ने रहते हैं। हम अन्य जवानों के साथ उत्सव का आनंद लेते हैं।’’

उत्सव में शामिल एक अन्य सैनिक निगरानी ग्रिड पर तैनात था जो एलओसी की हर गतिविधि पर आधुनिक उपकरणों से निगरानी भी रख रहा था। सेना ने पुंछ और राजौरी जिलों में भी कई स्थानों पर दिवाली मनाई।

Updated 21:36 IST, October 29th 2024