sb.scorecardresearch

Published 10:49 IST, July 18th 2024

J&K: डोडा में सेना और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़, गोली लगने से 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में सेना और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। गोली लगने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
encounter between army and terrorists in Doda
डोडा में सेना और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ | Image: PTI

जम्मू-कश्मीर के डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में बुधवार देर रात से सेना और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों और रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। जंगलों में छिपे आतंकी छिपकर भारतीय सेना को निशाने बना रहे हैं। गोली लगने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।  


डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए। डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें शुरुआती उपचार दिया गया और अब उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया जा रहा है।

डोडा मुठभेड़ में सेना का 2 जवान घायल

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब 2 बजे हुई। आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन डोडा में बीते कई दिनों से जारी है। इसके लिए एक सरकारी स्कूल में सेना का अस्थायी  शिविर बनाया गया है। बुधवार को आतंकियों ने सेना के शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। एक घंटे तक चली गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए।  

इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन

डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने डोडा मुठभेड़ पर बताया, जंगल इलाके में हमारा तलाशी अभियान जारी था, सभी सुरक्षाबलों के साथ समन्वय बनाकर अभियान जारी है। कल भी आतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ हुई थी, आज भी मुठभेड़ हुई है। तलाशी अभियान जारी है। हमें अपने अभियान में जल्द कामयाबी मिलेगी।

डोडा में रूक-रूक कर गोलीबारी

इससे पहले डोडा के देसा इलाके में सोमवार देर रात को मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
 

यह भी पढ़ें: 5 गोली खाकर काटी पाकिस्तानी मेजर की गर्दन, 'कोबरा' से थर्राया था दुश्मन

Updated 11:51 IST, July 18th 2024