sb.scorecardresearch

Published 10:44 IST, October 25th 2024

कौन है NIA का मोस्ट वांटेड अनमोल? अमेरिका से चलाता है लॉरेंस का गैंग, कई हत्याकांड में जुड़ा नाम

अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
NIA announced reward on Lawrence Bishnoi brother Anmol Bishnoi
एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर ईनाम घोषित किया। | Image: ANI/PTI

Anmol Bishnoi: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के बाद अभी जिन नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो अनमोल बिश्नोई है। मुंबई के बांद्रा ईस्ट में हुई इस राजनीतिक हाईप्रोफाइल कत्ल की घटना में अनमोल बिश्नाई का नाम आया। अनमोल गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का सगा भाई है, जिससे इसकी जरायम की दुनिया में हैसियत जानी जा सकती है। फिलहाल केंद्रीय एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री सिद्दीकी के मर्डर केस में एक-एक कड़ी को जोड़ने में लगी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को हाल ही में पता चला कि तीन शूटर्स ने वारदात से पहले कथित तौर पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी। ऐसा संदेह है कि अनमोल ने उन्हें (शूटर्स) ऐप के जरिए सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं। सिर्फ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई का नाम नहीं जुड़ा है, बल्कि दर्जनों मुकदमे उस पर दर्ज हैं। अनमोल का नाम NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में दर्ज है तो उससे भी उसके गुनाहों को समझा जा सकता है।

अनमोल बिश्नोई की 'क्राइम कुंडली' (Anmol Bishnoi Criminal Record)

अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी। बताया जाता है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई शामिल था। उसने विदेश में बैठकर पूरी साजिश में गोल्डी और रोहित गोदारा के साथ प्लानिंग की थी।

NIA ने अनमोल के खिलाफ 26 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। उसके पहले 4 अगस्त 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18 और 18बी के तहत FIR लिखी थी। NIA के मुताबिक, भारत और विदेशों में क्रिमिनल सिंडिकेट और गैंग की साजिशों से संबंधित घटनाओं में अनमोल का नाम जुड़ा था। गैंग और सिंडिकेट का काम धन जुटाना, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में घटनाओं को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करना था। इन सदस्यों ने लोगों को दहशत फैलाने के लिए बड़े-बड़े लोगों की टारगेट किलिंग शुरू की और भयानक जघन्य अपराधों को अंजाम देने की योजना बनाई थी।

अमेरिका में रहकर चलाता है भाई लॉरेंस का गैंग

दावा है कि पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल बिश्नोई अभी अमेरिका में रहता है और वहीं से लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग को गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर चला रहा है। अनमोल का असली नाम भानु है, जिसका जिक्र NIA ने भी किया है। अनमोल जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को वो जमानत पर रिहा हुआ। उसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था।

यह भी पढे़ं: अमरोहा में बच्चों से भरे बैन पर तोबड़तोड़ फायरिंग, मची चीख-पुकार

Updated 12:14 IST, October 25th 2024