sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:27 IST, January 8th 2025

'जातीय जनगणना नहीं ये पता लगाओ सनातनी कितने और मुस्लिम...', अनिरुद्धाचार्य ने कर दी बड़ी मांग, बताई वजह

अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने कहा कि जातीय जनगणना नहीं ये पता लगाओ कि कितने सनातनी हिंदू हैं और कितने मुसलमान हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Aniruddhacharya ask for Sanatani and Muslims census not caste gives reason
अनिरुद्धाचार्य महाराज | Image: republic

Aniruddhacharya: 'वायरल बाबा' के नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने रिपब्लिक भारत के खास कार्यक्रम 'महाकुंभ महासम्मेलन' में हिस्सा लिया। उन्होंने सनातनी धर्म से जुड़े एक सवाल पर बड़ी मांग कर दी। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हम चार भाई हैं। पहला भाई है सनातनी हिंदू, दूसरा है सिख, तीसरा जैन और चौथे हमारे भाई हैं बौद्ध। क्योंकि इन चारों की विचारधारा कहीं-कहीं पर मिलती जुलती है। हम गाय को माता कहते हैं और आप उसे मारकर खाते हैं, तो आप हमारे भाई कैसे हुए? इसलिए आप हमारे भाई बनने के योग्य नहीं हैं।

अनिरुद्धाचार्य महाराज जी ने आगे कहा कि अभी राजनीतिक गलियारों में ये बात उठी थी कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। मैं कहता हूं जातीय जनगणना नहीं ये पता लगाओ कि कितने सनातनी हिंदू हैं और कितने मुसलमान हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो गाय को माता कहने के लिए तैयार हैं तो हम गले लगाकर उन्हें भाई मान लेंगे।

अनिरुद्धाचार्य ने कर दी बड़ी मांग

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने 'महाकुंभ महासम्मेलन' में कहा कि जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए। ये पता लगाओ कि सनातनी हिंदू कितने हैं। ये पता लगाने की जरूरत नहीं है कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र कितने हैं। हम तो सभी एक बाप के संतान हैं। हमें अलग-अलग बांटने की क्या जरूरत है? नेताओं को पता चल जाए कि ब्राह्मण इतने, क्षत्रिय इतने... तो वो राजनीति चालू कर देते हैं। इसलिए सनातन कितने हैं, सनातनी हिंदू कितने हैं, मुसलमान कितने हैं इस देश में ये पता लगाओ, जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए।

May be an image of 1 person, temple and text

सीएम योगी ने क्या कहा?

रिपब्लिक भारत के महाकुंभ महासम्मेलन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल विवाद पर बातचीत करते हुए कहा कि किसी के धार्मिक स्थल को तोड़ा जाए तो इसकी निंदा की जानी चाहिए। संभल का इस्लामीकरण किया गया है। वहां कैसे कूपों को पाट दिया गया। वहां दंगे होते थे। किसी सरकार ने तब कुछ नहीं बोला जब 209 हिंदुओं की हत्या की गई। बाद में 184 हिंदुओं की हत्या एक साथ की गई। एक भी दरिंदे को पकड़ा नहीं गया।

इसे भी पढ़ें: 'अगर सुबह का भूला शाम...' यूपी में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को लेकर CM योगी ने बोल दी बड़ी बात

अपडेटेड 12:33 IST, January 8th 2025