Published 11:45 IST, December 18th 2024
किसानों को रेल रोको आंदोलन पर अनिल विज की सलाह, 'पंजाब के लोगों को ही होगी दिक्कत, कोई और..'
Anil vij on Rail Roko Andolan: हरियाणा ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किसानों से सलाह दी है कि वे अपने विरोध प्रदर्शन के लिए ट्रेनों को रोकने जैसा कदम न उठाएं।
Anil vij on Rail Roko Andolan: हरियाणा ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किसानों से सलाह दी है कि वे अपने विरोध प्रदर्शन के लिए ट्रेनों को रोकने जैसा कदम न उठाएं। किसानों के 18 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च और रेल रोको आंदोलन पर विज ने कहा कि, 'प्रत्येक संगठन को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए।'
अनिल विज ने कहा- 'ट्रेनों को रोकने से लाखों लोगों को असुविधा होती है और यह कदम जनता के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ट्रैक्टर मार्च को भी संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाना चाहिए।' आंदोलनकारी किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब के 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। इस दौरान किसान पंजाब के सभी बड़ी स्टेशनों पर इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक ट्रेन ट्रैक को पूरी तरह जाम करेंगे।
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक करेंगे पटरी जाम
पंजाब में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी समेत कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसान बुधवार को दोपहर के 12 बजे से लेकर 3 बजे तक राज्य भर में 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन 2.0 की मांगों को लेकर ही ये रेल रोको आंदोलन होगा।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की अपील
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वो भी इस आंदोलन का हिस्सा बनें। पंढेर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अपनी नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दें। पंढेर ने यह भी आरोप लगाया है कि किसी भी विपक्षी दल संसद में किसानों को मुद्दे को नहीं उठाया है। पंढेर ने राकेश टिकैत के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा को भी आंदोलन में समर्थन देने की अपील की है। बता दें किसानों के इस रेल रोको आंदोलन से दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जालंधर और दिल्ली-फिरोजपुर जैसी महत्वपूर्ण रेलवे लाइनों पर रेल सर्विस प्रभावित हो सकती है। भारतीय रेलवे के मुताबिक हालात के मुताबिक ट्रेनों के रूट डायवर्जन और कैंसिलेशन की स्थिति तय की जाएगी।
जहां रेलवे फाटक हैं वहां किसान पहुंचे..- मंजीत
मंजीत सिंह धनेर ने कहा कि हमें बाकि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करने के संदेश मिले हैं। हम सभी पंजाबियों से अनुरोध करते हैं कि जहां भी रेल के फाटक है, वहां ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर रेल का चक्का जाम करें। वहीं फिलहाल खनौरी बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं।
बीते 15 दिसंबर को पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनसे बातचीत की थी। डल्लेवाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हम अनशनकारी नेता को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि डल्लेवाल बहुत महत्वपूर्ण किसान नेता और वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें चिकित्सा सुविधा मिले, क्योंकि खेती-किसानी के मुद्दों के लिए जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। डीजीपी ने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार के साथ चैनल खोले हैं और प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने को लेकर बातचीत की जा रही है।
Updated 11:56 IST, December 18th 2024