sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:49 IST, January 24th 2025

क्लास रूम में चल रही थी पढ़ाई, तभी उठा 12वीं का छात्र... सीधा तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग, रूह कंपाने वाला मौत का LIVE VIDEO

आंध्र प्रदेश के नारायण कॉलेज में एक छात्र ने क्लास रूम में चल रही पढ़ाई के बीच तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है।

आंध्र प्रदेश के नारायण कॉलेज से एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कॉलेज में पढ़ने वाले एक फर्स्ट ईयर के छात्र ने कैंपस में ही तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना कॉलेज में लगे CCTV में कैद हो गई। अब छात्र की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो रूह कंपा देने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के नारायण कॉलेज के इस छात्र ने गुरुवार, 23 जनवरी को  सुबह करीब 11.55 बजे क्लास के बीच में अचानक बाहर निकलकर यह कदम उठाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र क्लास रूम के बीच से अचानक निकलकर बाहर आता है। क्लास की गेट के पास चप्पल खोलकर सामने की दीवार पर चढ़कर तीसरी मंजिल से सीधे नीचे छलांग लगा देता है।

संक्रांति की छुट्टियों के बाद क्लास आया था छात्र

घटना के संंबंध में अनंतपुर ग्रामीण उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी. वेकाटेशुलु ने बताया कि लड़का बृहस्पतिवार सुबह ही संक्रांति की छुट्टियों के बाद घर से वापस लौटा था। पुलिस ने बताया कि छुट्टियों के बाद यह लड़का गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे कॉलेज आया था। जब क्लास चल रही थी उसी बीच लगभग 11:55 बजे वह अचानक क्लास से बाहर आया और तीसरी मंजिल से कूद गया। जैसे ही छात्र ने यह कदम उठाया, उसकी क्लास के क्लासमेट दौड़ते हुए बाहर आ गए।

कॉलेज के CCTV में कैद हुई घटना

घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए। कॉलेज प्रशासन की ओर से परिवार को घटना की जानकारी दी गई। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।  पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। पुलिस छात्र के परिवार और दोस्तों से बातचीत कर मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई की कोशिश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग-आरती के रिश्तों में दरार की! जानिए सच्चाई

अपडेटेड 14:49 IST, January 24th 2025