पब्लिश्ड 15:41 IST, June 15th 2024
Andhra Pradesh: पूर्व CM जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ एक्शन, घर पर बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी के आवास पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के CM जगनमोहन रेड्डी के आवास पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने जगनमोहन रेड्डी और YSRCP के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के आवास पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
ये है मामला
लोटस पॉन्ड में जगनमोहन रेड्डी के घर के सामने यह अवैध निर्माण बनाया गया था। बताया जा रहा था कि ये उनकी सुरक्षा के लिए है, लेकिन इस अवैध निर्माण से सड़क पर अतिक्रमण इतना अधिक हो रहा था कि लोग इससे काफी परेशान हो रहे थे। आपको बता दें कि जब इस अतिक्रमण को लेकर पुलिस और नगर निगम को काफी शिकायतें मिलने लगीं तो नगर निगम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
'लोग हमें फिर से सत्ता में लाएंगे'
इससे एक दिन पहले युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी भविष्य में सत्ता में वापस आएगी। रेड्डी ने यह बात वाईएसआरसीपी संसदीय दल की बैठक में कही, जिसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल हुए।
एक प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया है, ''मुझे पूरा भरोसा है कि लोग हमें फिर से सत्ता में वापस लाएंगे।'' उन्होंने यह भी बताया कि वाईएसआरसीपी ने हाल के चुनावों में 40 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 के पिछले चुनावों की तुलना में पार्टी को "सिर्फ 10 प्रतिशत वोट का नुकसान हुआ है" और उम्मीद जताई कि मतदाता वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की सरकारों के बीच अंतर को समझेंगे।
संसद में अपनी पार्टी के संख्या बल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी के पास 11 राज्यसभा सदस्य और चार लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा, इसलिए "हमारी पार्टी भी बहुत मजबूत है और कोई भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।"
हालांकि, रेड्डी ने कहा कि संसद में वाईएसआरसीपी का रुख "मुद्दा आधारित होगा।" उन्होंने कहा कि तेदेपा के पास सिर्फ 16 लोकसभा सदस्य हैं।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 10 लोग मरे, बद्रीनाथ हाईवे पर नदी में जा कूदी बेकाबू गाड़ी
अपडेटेड 16:01 IST, June 15th 2024