Published 12:15 IST, June 12th 2024
चंद्रबाबू नायडू बने आंध्र प्रदेश के नए CM...शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी की तरफ बढ़े, PM ने लगा लिया गले
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहे।
Chandrababu Naidu hugs PM Narendra Modi: तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। बुधवार को चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। शपथ के बाद नायडू ने मंच पर मौजूद नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन तुरंत प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने गले लगा लिया।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। यहां से नायडू सीधे प्रधानमंत्री मोदी की तरफ बढ़े। पीएम मोदी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसी बीच नायडू को पीएम मोदी के सामने आदर में थोड़ा झुकते हुए देखा गया। एक वक्त ऐसा भी लगा कि शायद नायडू पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश में थे। हालांकि जब नायडू आगे की ओर झुके थे तो नरेंद्र मोदी ने तुरंत उन्हें अपने गले से लगा लिया। इस तरह दोनों नेताओं की ये मुलाकात हुई, जिसकी अब चर्चा हो रही है।
आंध्र प्रदेश में TDP को पूर्ण बहुमत मिला
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीपीडी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है। आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा में टीडीपी ने अकेले 135 सीटें जीती हैं, जबकि उसके सहयोगी जनसेना पार्टी के पास 21 और बीजेपी के पास 8 विधायक हैं। विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के खाते में महज 11 सीटें रही हैं।
TDP से 21, जनसेना से 3 और बीजेपी से 1 विधायक मंत्री बना
चुनाव में बहुमत के बाद चंद्रबाबू नायडू को विधानसभा में एनडीए का नेता चुना गया, जिन्होंने आज शपथ ली है। नायडू और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हुए हैं।
सूची के अनुसार, मंत्रिमंडल में टीडीपी के 21 विधायक, जनसेना पार्टी के तीन और बीजेपी का एक विधायक को शामिल किया गया है। जनसेना पार्टी की ओर से कोनिडेला पवन कल्याण, नादेंदला मनोहर और कंडुला दुर्गेश मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि बीजेपी की ओर से सत्य कुमार यादव नायडू मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले एकमात्र विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से, जान लीजिए क्या-क्या होने वाला है?
Updated 12:59 IST, June 12th 2024