sb.scorecardresearch

Published 12:12 IST, December 18th 2024

Parliament: राज्यसभा में क्यों भड़के किरेन रिजिजू? कांग्रेस को दिया जवाब- एक बौद्ध हूं, मैं...

किरेन रिजिजू ने कहा कि कल अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया। ये लोग आज बाबा साहेब का नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Union Minister Kiren Rijiju
Union Minister Kiren Rijiju | Image: Sansad TV

Kiren Rijiju in Rajya Sabha: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का राज्यसभा में गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था। वो गृह मंत्री अमित शाह के मंगलवार को दिए भाषण को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान किरेन रिजिजू ने सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के सांसदों पर पलटवार करते हुए अपना धर्म और कर्म दोनों ही बता डाले।

राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं एक बौद्ध हूं और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं। इस देश में बाबा साहेब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया 1951 में। 71 के बाद साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे, जो एक बौद्ध है, देश का कानून मंत्री बनाया। विपक्ष को जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते में हम लोग (बीजेपी) चलते हैं, आप (विपक्ष) लोग नहीं चलते हैं।

कांग्रेस के हंगामे पर किरेन रिजिजू का जवाब

कांग्रेस के हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने कहा- 'कल अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में बताया था कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया। ये लोग (विपक्ष) आज बाबा साहेब का नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं।' उन्होंने कहा- 'अमित शाह ने अपने भाषण में हमारी श्रद्धा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई। उन्होंने ये भी कहा कि जब अंबेडकर जी जीवित थे तो कांग्रेस ने उनका अपमान कैसे किया। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इतने सालों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हरा दिया।'

कांग्रेस ने सदन में क्यों हंगामा किया?

अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस को आइना दिखाया था और बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति उसके विचारों का खुलासा किया था। इसी दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था- 'अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' हालांकि कांग्रेस ने उनके भाषण का महज 14 सेकेंड का वीडियो लेकर बयान को मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर ने अपमान किया है। कांग्रेस ने इसी बयान को लेकर राज्यसभा में बुधवार को खूब हंगामा किया। इसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, किसानों का रेल रोको आंदोलन

Updated 12:40 IST, December 18th 2024