sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:39 IST, January 5th 2025

घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से बाहर करें, वक्फ बोर्ड की सारी जमीन सरकार की हो जानी चाहिए- साध्वी ऋतंभरा की हुंकार

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि आप अपनी जड़ से कटकर कभी हरे भरे नहीं हो सकते हो। अपनी संस्कृति, इतिहास और धर्म को समझना बहुत जरूरी है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Sadhvi Ritambhara
Sadhvi Ritambhara | Image: Sadhvi Ritambhara

Sadhvi Ritambhara: अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहीं साध्वी ऋतंभरा मुंबई में घुसपैठियों (Infiltrators) के खिलाफ हुंकार भरी। साध्वी ऋतंभरा ने घुसपैठियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा अहिल्याबाई होल्कर और  दुर्गावती की जन्मशताब्दी पर पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं। हमारी युवा बहनों को अतीत के स्वाभिमानी और भारत को समर्पित मातृशक्ति का बोध होना चाहिए।

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि आप अपनी जड़ से कटकर कभी हरे भरे नहीं हो सकते हो। अपनी संस्कृति, इतिहास और धर्म को समझना बहुत जरूरी है। देश में षड्यंत्रों को असफल सिद्ध करने के लिए आज दुर्गा और मातृशक्ति ने संकल्प लिया है। जितने भी घुसपैठिये हैं, उनको चुन-चुनकर देश से बाहर करना चाहिए। आप अगर इतिहास को देखोगे तो जिनको हम दया करके शरण देते हैं, वो ही फिर देश में अराजकता को पैदा करते हैं।

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जिनकी चित-चेतना इस देश से नहीं जुड़ी वो कभी इस देश के वफादर होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है। इसलिए पुराने समय में की गई गलतियों को दोबारा दोहराना मूर्खातपूर्ण होगा।

वक्फ बोर्ड की सारी जमीनें सरकार की हो जानी चाहिए- साध्वी ऋतंभरा

वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान देते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा वक्फ बोर्ड की सारी जमीनें सरकार की हो जानी चाहिए। धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कराने वाले वक्फ बोर्ड के नाम से देश में भूमि को हथियाने के माफिया बन चुके हैं। ये षड्यंत्र असफल कर देना चाहिए। वक्फ बोर्ड ने जो जमीनें अवैध रूप से कब्जाई है, वो सब सरकार की हो जानी चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: 'लड़कर लिया पाकिस्तान, हंसकर लेंगे हिन्दुस्तान की राह पर चल रहे मौलाना',

अपडेटेड 23:39 IST, January 5th 2025