sb.scorecardresearch

Published 20:50 IST, November 5th 2024

BREAKING: अकोला से BJP सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को जान से मारने की मिली धमकी, FIR दर्ज

अनूप धोत्रे की पत्नी समीक्षा को व्हॉट्सऐप रिकॉर्डिंग के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में उन्होंने FIR दर्ज कराई

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
bjp mp anup dhotre
अनूप धोत्रे की पत्नी को मिली धमकी | Image: Instagram

Maharashtra News: महाराष्ट्र चुनाव के बीच बड़ी खबर आई है। अकोला से BJP सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी समीक्षा धोत्रे को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में माधौगंज थाने में FIR भी दर्ज हो गई है।

आरोपी पर सांसद की पत्नी को गालियां देने और उन्हें व्हाट्सऐप पर रिकॉर्डिंग मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

धमकी मिलने के बाद हिमांशु मोरे नाम के एक शख्स के खिलाफ समीक्षा धोत्रे से FIR दर्ज कराई। हिमांशु पर सांसद की पत्नी को गालियां देने और व्हाट्सअप के जरिए धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस BNS की धारा 296 व 351(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

समीक्षा धोत्रे ग्वालियर में एक शिक्षण संस्थान की पदाधिकारी हैं। वहीं, आरोपी हिमांशु मोरे संस्थान का कर्मचारी बताया जा रहा है। 

Updated 20:50 IST, November 5th 2024