sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:41 IST, January 13th 2025

अजमेर : नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के अजमेर शहर के सिविल लाइंस इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली, जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Newborn
Ajmer: Newborn girl found in bushes | Image: Pixabay

राजस्थान के अजमेर शहर के सिविल लाइंस इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली, जिसे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और उसका इलाज किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पलटन बाजार में मिली यह बच्ची राजकीय जेएलएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है।

सिविल लाइंस के थानाधिकारी छोटू लाल ने बताया कि रविवार तड़के निजी बस चालक ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और ऐसा लग रहा है कि उसे चूहों और आवारा पशुओं ने काटा।

जेएलएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई खरोंच और चोट के निशान हैं तथा उसका आईसीयू वार्ड में इलाज किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वह खून की कमी से भी पीड़ित है। पुलिस के अनुसार, बच्ची के अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जिला बाल कल्याण समिति को भी सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: जापान में जोरदार भूकंप के झटकों से कांपी धरती

अपडेटेड 20:41 IST, January 13th 2025