पब्लिश्ड 10:06 IST, December 7th 2024
अजित पवार को बड़ी राहत... ट्रिब्यूनल कोर्ट से क्लीन चिट, लौटाई गई जब्त संपत्ति; मामला समझिए
आयकर विभाग ने 6 दिसंबर 2021 को बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था और परिवार की संपत्ति जब्त कर ली गई थी।
Ajit Pawar Property Case: अजित पवार को बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले अजित पवार को उसी दिन ये गुड न्यूज मिली। दिल्ली ट्रिब्यूनल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अजित पवार को बेनामी संपत्ति के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। यही नहीं, अदालत के आदेश पर आयकर विभाग की तरफ से जब्त की संपत्ति भी लौटा दी गई है।
आयकर विभाग ने 6 दिसंबर 2021 को बेनामी संपत्ति मामले में अजित पवार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था और परिवार की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। फिलहाल दिल्ली ट्रिब्यूनल कोर्ट ने अजित पवार को बड़ी राहत दी है। अदालत ने अजीत पवार, पार्थ पवार और सुनेत्रा पवार की जब्त की गई संपत्ति जारी करने का आदेश दिया है।
क्या था अजित पवार के खिलाफ मामला?
आयकर विभाग ने अक्टूबर 2021 में अजित पवार और उनके परिवार से जुड़ी कुछ कंपनियों पर छापा मारा था। बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगा था। छापेमारी के बाद कुछ संपत्ति और दस्तावेज सीज किए गए थे। स्पार्कलिंग सॉइल, गुरु कमोडिटीज, फायर पावर एग्री फार्म और निबोध ट्रेडिंग कंपनी से संबंधित संपत्तियां जब्त कर ली गईं। हालांकि बेनामी संपत्ति निषेध न्यायाधिकरण ने सबूतों के अभाव में इनकम टैक्स विभाग के दावों को खारिज किया था।
इसी मामले में अजित पवार को अभी क्लीन चिट दे दी गई है। अजित पवार के साथ-साथ उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार को भी राहत मिली है। ये फैसला अजित पवार के महाराष्ट्र में दोबारा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद आया है।
महायुति सरकार में दोबारा डिप्टी CM बने अजित
20 नवंबर को संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जबरदस्त जीत हासिल की है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी शामिल हैं। तीनों दलों ने मिलकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति ने 230 सीटें जीतीं। इसमें बीजेपी ने अकेले 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। फिलहाल महायुति सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं तो एकनाथ शिंदे के साथ अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
अपडेटेड 10:06 IST, December 7th 2024