sb.scorecardresearch

Published 09:42 IST, November 20th 2024

Work From Home: दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानलेवा वजह के चलते बड़ा फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी दफ्तरो में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया गया है। मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
  50% of Delhi government employees will work from home
दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम | Image: Pexels

Delhi Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालत बद से बदर होते जा रहे हैं। दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है। यहां लोगों को खुली हवा में सांस लेना भी दूभर हो रहा है। प्रदूषण के चलते बुधवार को कई इलाकों में धुंध छाई रही। वहीं, मंगलवार को दिल्ली में कई जगहों पर AQI 500 तक पहुंच गया था। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। मगर सब नाकाम साबित हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है।


दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण लागू है, बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं रहे हैं। स्थिति और बिगड़ती ही जा रही है। दिल्ली में इस साल प्रदूषण ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2019 के बाद राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की वजह स्थिति इतनी बुरी हो गई है। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 तक पहुंच गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम-गोपाल राय

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी दफ्तरो में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया गया है। पर्यारवरण मंत्री गोपाल राय ने X पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है- प्रदुषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया गया है। 50% कर्मचारी घर से ही काम करेंगे । इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ होगी बैठक।

दमघोटू हवा में लोगों के लिए सांस लेना दूभर

बता दें कि प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही। दमघोटू हवा में लोगों के लिए सांस लेना दुश्वार हो रहा है।लोग आखों में जलन और सांस संबंधी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह प्रदूषण खतरनाक साबित हो रहा है। वायु प्रदूषण की वजह से आंखों में खुजली, रेडनेस, ड्राईनेस और आंसू आना जैसी समस्याएं हो रही है। प्रदूषण की वजह से व्यक्ति में इनफर्टिलिटी का खतरा भी बढ़ जाता है।

ऑड-ईवन की तैयारी में दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार जाने के बाद सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू करने का निर्देश दिया था, जो 'गंभीर+' श्रेणी में आता है। इसके तहत कई कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी और जनता को राहत मिलेगी। मगर फिलहाल यह राहत नजर नहीं आ रही है। अब राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने का आखिरी उपाय ऑड ईवन बचा है।
 

यह भी पढ़ें: Odd-Even: GRAP-4, ऑन लाइन क्लास के बाद Delhi में कब से लागू होगा ऑड ईवन? प्रदूषण को लेकर जानिए सबकुछ

Updated 09:56 IST, November 20th 2024