Published 17:38 IST, December 16th 2024
Air India A320 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेहतर करने के लिए नियो विमानों को करेगी तैनात
एयर इंडिया कुछ मार्गों पर उन्नत ए320 नियो विमानों को तैनात करके अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बेहतर बनाएगी।
एयर इंडिया कुछ मार्गों पर उन्नत ए320 नियो विमानों को तैनात करके अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बेहतर बनाएगी। एयरलाइन साथ ही दिल्ली से पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ानों की समयसारिणी को भी बेहतर बनाएगी, ताकि इनसे अधिकतम लाभ लिया जा सके। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एक महत्वाकांक्षी पांच वर्षीय रूपांतरण योजना से गुजर रही है।
सोमवार को जारी बयान के अनुसार…
एयर इंडिया 16 जनवरी, 2025 से दिल्ली और बैंकॉक के बीच सभी उड़ानों के लिए अपने उन्नत ए320 नियो विमान का इस्तेमाल करेगी। सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इन विमानों में इकनॉमी, प्रीमियम इकनॉमी और बिजनेस क्लास में पूरी तरह से नयी साजसज्जा होगी।
एयर इंडिया एक जनवरी, 2025 से दिल्ली और बैंकॉक के बीच चौथी दैनिक उड़ान भी शुरू करेगी। फिलहाल इस मार्ग पर इसकी तीन दैनिक सेवाएं हैं। इसके अलावा एयरलाइन कुछ मार्गों पर पूर्ववर्ती विस्तारा के ए321 नियो और बी787-9 विमान को तैनात करेगी।
दिल्ली-फ्रैंकफर्ट और मुंबई-फ्रैंकफर्ट सेवाएं अब बी787-9 के साथ संचालित की जा रही हैं, जबकि मुंबई-सिंगापुर की उड़ान एक जनवरी, 2025 से ए321 नियो के साथ संचालित की जाएगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:38 IST, December 16th 2024