पब्लिश्ड 09:31 IST, January 7th 2025
हवा में इंजन बंद होने के बाद Air India के विमान ने की इमरजेंसी लेंडिंग
Air India flight emergency landing: हवा में इंजन बंद होने के बाद एअर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
ANI
Air India flight emergency landing: दिल्ली जा रहे ‘एअर इंडिया’ के एक विमान का एक इंजन रविवार को हवा में बंद हो जाने के कारण उसे आपात स्थिति में उतरा गया। हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, उड़ान-2820 ने रविवार शाम करीब सात बजे बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरी थी।
सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु का चक्कर लगाने के एक घंटे बाद वापस लौट आया।
एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना रविवार को हुई। हमारे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 09:31 IST, January 7th 2025