अपडेटेड 24 November 2024 at 13:50 IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूर्वोत्तर से अपनी उड़ानें बढ़ाईं, सीसीओ बोले- ये विस्तार न केवल...

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने शीतकालीन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के तीन प्रमुख गंतव्यों-गुवाहाटी, अगरतला और इंफाल से उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की।

Follow : Google News Icon  
Air India
Air India | Image: ANI

Air India Express: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने शीतकालीन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के तीन प्रमुख गंतव्यों-गुवाहाटी, अगरतला और इंफाल से उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है।

यह किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन का देशभर में शीतकालीन सेवाओं में विस्तार कार्यक्रम का हिस्सा है। एयरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुवाहाटी से अपने परिचालन को पिछली सर्दियों के 63 से बढ़ाकर 106 साप्ताहिक उड़ानें कर दिया है।

यह अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर और कोलकाता के आठ घरेलू गंतव्यों के लिए सीधा संपर्क प्रदान करती है।

एयरलाइन 18 घरेलू गंतव्यों और…

एयरलाइन गुवाहाटी से 18 घरेलू गंतव्यों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप संपर्क भी प्रदान करती है। बयान में कहा गया है कि इंफाल में एयरलाइन ने इस सीजन में अपनी साप्ताहिक उड़ानों को बढ़ाकर 34 कर दिया है, जो पिछली सर्दियों की तुलना में 20 अधिक है।

Advertisement

सितंबर, 2024 में अगरतला को एक स्टेशन के रूप में जोड़ने के बाद से एयरलाइन ने अपनी साप्ताहिक उड़ानों को 14 से बढ़ाकर 21 कर दिया है। यह दो गंतव्यों-गुवाहाटी और कोलकाता - को सीधे जोड़ती है।

एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग क्या बोले?

इसके अलावा एयरलाइन अगरतला से 11 घरेलू गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप संपर्क भी प्रदान करती है। एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) अंकुर गर्ग ने कहा, ‘‘यह विस्तार न केवल पूर्वोत्तर की खोज करने के इच्छुक लोगों के लिए आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि देश के बाकी हिस्सों के साथ एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में गुवाहाटी की भूमिका को भी मजबूत करता है।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बेड़े में अब 90 से अधिक विमान हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है। हम उभरते भारतीय शहरों की उभरती जरूरतों का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

यह भी पढ़ें: मणिपुर में विधायकों के आवासों पर आगजनी का मामला, सात और लोग गिरफ्तार

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 13:50 IST