पब्लिश्ड 14:13 IST, December 11th 2024
विवाह सौदा, रिश्ते स्वार्थ, अदालतें पाप का अस्त्र...अतुल के सुसाइड पर मालिनी अवस्थी के आग उगलते सवाल
'Justice Is Due'...इंजीनियर अतुल सुभाष के कमरे में जब बेंगलुरु पुलिस दाखिल हुई तो दंग रह गई।
'Justice Is Due'...इंजीनियर अतुल सुभाष के कमरे में जब बेंगलुरु पुलिस दाखिल हुई तो दंग रह गई। एक प्रतिभावान इंजीनियर की बेजान देह के पास ही तख्ती पर ये शब्द लिखे थे जस्टिस इज ड्यू यानी कि न्याय अभी बाकी है। 24 पेज का सुसाइड नोट, करीब डेढ़ घंटे का वीडियो सबकुछ बयां कर रहा था। हर पन्ने पर पीड़ा थी, हर शब्द से निकलती सिसकियां हमारे सड़े सिस्टम, सौदेबाजी में तब्दील हो चुके रिश्ते, कानून, न्याय व्यवस्था की सड़ांध की गवाही दे रहे थे।
अतुल की सुसाइड से पूरा देश हिला हुआ है। हर तरफ चर्चा है। संसद में भी यह मामला उठेगा। सोशल मीडिया में इसे लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। अतुल सुभाष की आत्महत्या पर अब प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी का भी गुस्सा फूट पड़ा है। मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने विवाह के सौदा बन जाने और रिश्तों को स्वार्थ पूरा करने का जरिया बना दिए जाने पर चिंता जताई है। साथ ही अदालतों की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।
क्या कहा मालिनी अवस्था ने
खुदकशी से पहले अतुल सुभाष द्वारा जारी किए गए 1.21 घंटे के वीडियो का उल्लेख करते हुए मालिनी ने लिखा- ‘ रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।’
पत्नी के प्रताड़ना पर 90 मिनट का वीडियो, 24 पेज का सुसाइड नोट
अतुल ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का वीडियो बनाने के साथ 24 पेज का एक लेटर भी लिखा है जिसमें पत्नी निकिता सिंघानिया के पैसों की डिमांड का जिक्र किया गया है। अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि- उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे। तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की। बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी।
फेल सिस्टम बना सुसाइड की वजह
इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पर सोशल एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये सिस्टम का फेलियर है जिससे परेशान होकर अतुल सुभाष ने सुसाइड किया है। अतुल की मौत के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर नई बहस छिड़ी हुई है और लोग सिस्टम को लेकर गुस्सा दिखा रहे हैं।
अपडेटेड 14:13 IST, December 11th 2024