sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:57 IST, September 7th 2024

आगरा : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति पुल के नीचे गिरा, मौत

आगरा में यमुना नदी पर बने पुल पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दंपति पुल से नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Man Stabbed To Death By Neighbour Over Electricity Theft, 4 Held
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में यमुना नदी पर बने पुल पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दंपति पुल से नीचे गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी डालचंद्र (45) अपनी पत्नी संगीता के साथ अपराह्न करीब दो बजे बाइक से फिरोजाबाद में स्थित अपने ससुराल जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक डालचंद्र जब फिरोजाबाद सीमा पर बने शंकरपुर घाट पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही रही तेज कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे दंपति पुल से नीचे गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि डालचंद्र किराने की दुकान पर काम करता था और उसके दो नाबालिग बेटे हैं।

अपडेटेड 23:57 IST, September 7th 2024