sb.scorecardresearch

Published 19:56 IST, August 28th 2024

'आदमी रेप क्यों करता है? मृत्युदंड भी मिल चुका लेकिन...', कोलकाता कांड पर शबाना आजमी को आया गुस्सा

Kolkata Doctor Rape Protest : कोलकाता रेप केस के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर शबाना आजमी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर गुस्सा आना ही चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Actress Shabana Azmi on Kolkata ncident
कोलकाता कांड पर शबाना आजमी को आया गुस्सा | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं। CBI जांच को आगे बढ़ाते हुए DNA और अन्य फोरेंसिक जांच के साथ पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है। रेप और हत्या के विरोध में बुलाए गए बंगाल बंद के दौरान जबरदस्त बवाल हो रहा है। इस घटना को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बेहद भयानक बताया है। अब अभिनेत्री शबाना आजमी का बयान भी सामने आया है।

कोलकाता में हो रहे विरोध को लेकर शबाना आजमी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर गुस्सा आना ही चाहिए। ये घटनाएं समाज के लिए बहुत ही खतरनाक हैं। लेकिन हमें सिलेक्टिविटी नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से जड़ तक नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने दिल्ली के निर्भया कांड का जिक्र करते हुए कहा कि निर्भया के लिए सारा देश इकट्ठा हुआ था। जस्टिस वर्मा कमेटी ने अच्छा प्रोटोकॉल बनाया था, लेकिन इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं।

आदमी रेप क्यों करता है?

शबाना आजमी ने कहा कि 'जब तक हम ये नहीं सोचेंगे कि औरत का बराबर का हक है… आदमी रेप क्यों करता है? ऐसे मामलों में मौत की सजा भी मिली है। कड़ी सजा भी मिल रही है, लेकिन फिर भी इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, क्या वजह है? इसके लिए बहुत काम करना चाहिए। जो प्रोटोकॉल जस्टिस वर्मा ने हमको दिया है, उसके ऊपर काम करना चाहिए।'

अब तक क्या-क्या हुआ?

  • 9 अगस्त- रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या
  • 9 अगस्त- आरोपी संजय रॉय गिरफ्तार
  • 10 अगस्त- देशभर के डॉक्टरों का प्रदर्शन
  • 11 अगस्त- पूर्व प्रिंसपल संदीप घोष पर आरोप
  • 13 अगस्त- हाई कोर्ट ने जांच CBI को सौंपी
  • 14 अगस्त- आधी रात के वक्त अस्पताल में तोड़फोड़
  • 20 अगस्त- SC ने CBI से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
  • 22 अगस्त- SC ने ममता पुलिस को फटकार लगाई
  • 25 अगस्त- भ्रष्टाचार के आरोप में 15 ठिकानों पर CBI की रेड
  • 27 अगस्त- छात्र संगठनों का ‘नबन्ना मार्च’
  • 28 अगस्त- बीजेपी ने किया बंद का ऐलान, जबरदस्त बवाल

20 दिन बाद भी नहीं सुलझी गुत्‍थी

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI पिछले 15 दिन से इस मामले की तफ्तीश कर रही है। 100 से ज्‍यादा लोगों से सवाल-जवाब क‍िए जा चुके हैं, आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्र‍िंसिपल डॉ. संदीप घोष और आरोपी संजय रॉय समेत कई लोगों के पॉलीग्राफ टेस्‍ट कराए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्‍ता सबूत नहीं मिला है। करीब 20 दिन बाद भी कोलकाता डॉक्‍टर रेप मर्डर की गुत्‍थी सुलझ नहीं पाई है। अब CBI मुख्‍य आरोपी संजय रॉय के दोस्‍त अरूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्‍ट करवाने जा रही है। अरूप दत्ता के पास संजय रॉय कत्‍ल वाली रात जाकर सोया था।

मुख्य आरोप संजय रॉय को अरूप दत्ता के घर से गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही उसकी संजय रॉय के साथ एक फोटो सामने आई थी। लिहाजा वो CBI की रडार पर है। अब अरूप क्या-क्या सच बताएगा और क्या छिपाएगा, वो पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी तानाशाह बन गई हैं...' BJP नेता पर फायरिंग से भड़के गिरिराज सिंह का TMC सरकार पर निशाना
 

Updated 19:56 IST, August 28th 2024