sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:16 IST, January 21st 2025

UP News: बरेली में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल की सजा

बरेली जिले की एक अदालत ने सात वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

Follow: Google News Icon
  • share
e accused of raping a minor girl in Bareilly has been sentenced to 20 years in jail
दुष्कर्म के दोषी को 20 साल जेल की सजा | Image: Pexels

बरेली जिले की एक अदालत ने सात वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। एक अधिवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मामला करीब पांच साल पुराना है।

विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो अधिनियम) राजीव तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खेत पर ताऊ-ताई को खाना देने जा रही सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी झब्बू को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) उमाशंकर कहार की अदालत ने सोमवार को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई और साथ ही, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

 10 हजार रुपये का जुर्माना 

अदालत ने आदेश दिया कि जुर्माने की धनराशि पीड़िता को दी जाएगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराई गई जांच में पीड़िता की फ्रॉक पर अभियुक्त का वीर्य पाया गया था। तिवारी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना छह अप्रैल 2020 में थाना हाफिजगंज के एक गांव की है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दुष्कर्म की धारा और पाक्सो अधिनियम के तहत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी झब्बू (24) को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में विवेचना पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 10 गवाह और 15 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। अदालत ने झब्बू को दोषी पाते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई और साथ ही, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

क्या था पूरा मामला ?

विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी सात वर्षीय बेटी सुबह नौ बजे खेत पर अपने छोटे भाई बहनों के साथ ताऊ-ताई को खाना देने जा रही थी। रास्ते में झब्बू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान अन्य बच्चे वहां से भागकर सूचना देने घर पहुंचे। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो झब्बू बच्ची का गला दबा रहा था। परिजनों को देखकर वह भाग गया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई हुई और सोमवार को सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें; बदलापुर यौन... हिरासत में आरोपी की मौत पर 5 पुलिसकर्मी जिम्मेदार

अपडेटेड 15:16 IST, January 21st 2025