Published 18:10 IST, March 29th 2024
पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की गुहार लेकर SC पहुंचा अब्बास, तत्काल सुनवाई की मांग
Mukhtar Ansari Death: अब्बास अंसारी पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की गुहार लेकर SC पहुंचा है, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है।
Advertisement
Mukhtar Ansari Death: अब्बास अंसारी पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की गुहार लेकर SC पहुंचा है, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है। जानकारी मिल रही है कि अब्बास अंसारी के वकील ने SC के वेकेशन ऑफिसर से सम्पर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की मांग की है।
इससे पहले अब्बास ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में पैरोल की अर्जी लगाई थी, लेकिन सांसद-विधायकों का केस सुनने वाले जज की अदालत आज नहीं लगी। इसके बाद अर्जी दूसरे बेंच के सामने लगाई गई, लेकिन दूसरे बेंच का केस सुनने से जस्टिस सुमित गोपाल ने इनकार कर दिया। अब अब्बास ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पैतृक निवास ले जाया जा रहा मुख्तार अंसारी का शव
बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है।
इस बीच, मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में दुकानें और बाजार बंद हैं और लोग मुख्तार के शव का इंतजार कर रहे हैं। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला शाम पौने पांच बजे गाजीपुर के लिए रवाना हो गया।
इस काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर ने बताया कि अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने कहा कि शव के साथ एंबुलेंस में उमर अंसारी, निकहत अंसारी और दोनों चचेरे भाई बैठे हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में हैं और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की हैं। मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम बांदा में किया गया जो मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) से लगभग 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही तथा वाराणसी आदि जिले के रास्ते उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
ये भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी के बयान लिखता कौन है?', मंडी में कांग्रेस पर बरसीं कंगना रनौत; कहा- करारा जवाब मिलेगा
17:15 IST, March 29th 2024