पब्लिश्ड 10:14 IST, January 24th 2025
दिल्ली में चुनाव के बीच AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा किस विवाद में फंसा? बाइक तक उठा ले गई पुलिस, मुकदमा भी दर्ज
दिल्ली पुलिस की शिकायत के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान का बेटा और एक अन्य युवक बाइक से बाजार में शोर शराबा कर रहे थे। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे एक विवाद को लेकर चर्चा में आए हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं और जनता लगभग दो हफ्ते बाद होने वाली वोटिंग के लिए इंतजार कर रही है। इसी बीच अमानतुल्लाह खान के बेटे का विवाद सामने आया है। दिल्ली पुलिस इस विवाद में अमानतुल्लाह खान के बेटे की बाइक को भी उठाकर थाने ले गई। मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
असल में मामला यातायात नियमों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली पुलिस की शिकायत के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान का बेटा और एक अन्य युवक बाइक से बाजार में शोर शराबा कर रहे थे। कथित तौर पर अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पुलिसकर्मियों के साथ अव्यवहार भी किया था। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने भी कानूनी तरीके से सबक सिखाया है।
खतरनाक ड्राइविंग पर कटा अमानतुल्लाह खान का बेटा चालान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब 8.30 बजे जब पुलिसकर्मी बाजार में गश्त कर रहे थे तो मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ दो युवक बाजार में तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वो कथित तौर पर जिग जैग ड्राइविंग भी कर रहे थे। पुलिस ने उन दोनों युवकों को रोका और बाइक का चालान करने की बात की। इसी दौरान पता चला कि बाइक सवार एक युवक अमानतुल्लाह खान का बेटा मोहम्मद अनस है। आरोप है कि उनसे पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की और पिता के विधायक होने की धौंस जमाई।
पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
पुलिसकर्मियों ने डॉक्यूमेंट मांगे तो उसने दिखाने से मना कर दिया। शिकायत के मुताबिक, मोहम्मद अनस ने कथित रूप से अधिकारियों से फोन पर अपने पिता अमानतुल्लाह खान की बात कराई थी। पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से अमानतुल्लाह खान ने भी बदतमीजी की। इसके बाद पुलिस बाइक को जब्त करके ले गई। मामले में अमानतुल्लाह खान के बेटे के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
अपडेटेड 10:14 IST, January 24th 2025