sb.scorecardresearch

Published 09:02 IST, April 3rd 2024

आज होगी आप नेता संजय सिंह की जमानत, पत्नी अनिता ने बताया जेल से निकलते क्या करेंगे पहला काम

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह आज जेल से रिहा होंगे। इससे पहले क्या होगा रुटीन पत्नी अनिता सिंह ने बताया है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Sanjay Singh wife statement
संजय सिंह | Image: PTI

AAP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी नेता सांसद संजय सिंह को दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई। 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे। कोर्ट में ईडी ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया। उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज वो कब बाहर आएंगे और उसके बाद परिवार की योजना क्या है?

उन्होंने बताया- उन्हें (संजय सिंह) अपने रूटीन चेकअप के लिए कल आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल हमें पता चला कि उन्हें जमानत मिल गई है, इसलिए आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.. उसके बाद वह तिहाड़ जाएंगे।दोपहर 2-3 बजे तक रिहा कर दिया जाएगा। उसके बाद हम भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए मंदिर जाएंगे। मैं जमानत देने के लिए न्यायपालिका को भी धन्यवाद देता हूं और उम्मीद करती हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन को भी जल्द ही जमानत मिल जाएगी। तीनों भाई जब तक बाहर नहीं आएंगे हम उत्सव नहीं मनाएंगे।

संजय सिंह के लिए ट्रायल कोर्ट द्वारा तय की गई जमानत की शर्तें:

1) जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे, जांच में सहयोग भी करेंगे।

2) जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शराब मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

3) संजय सिंह अगर वह दिल्ली- एनसीआर छोड़ते है तो वह अपनी यात्रा के कार्यक्रम आईओ (जांच अधिकारी) के साथ साझा करेंगे। वह अपनी लोकेशन शेयरिंग भी ऑन रखेगें और आईओ के साथ साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें- 

Updated 16:22 IST, April 3rd 2024