पब्लिश्ड 12:49 IST, August 11th 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर AAP की आज अहम बैठक, मनीष सिसोदिया करेंगे अध्यक्षता
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। मनीष सिसोदिया बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Manish Sisodia will hold AAP Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने जा रही है। खास बात यह है कि इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति और आगामी चुनावी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह जुटान आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति मजबूत करने और जनता के बीच समर्थन बढ़ाने के उद्देश्यों पर केंद्रित होगा। आम आदमी पार्टी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया इस बैठक में अपने अनुभवों और विचारों को शेयर करेंगे, जिससे पार्टी की चुनावी तैयारियों को नई दिशा मिल सके।
सिसोदिया के घर होगी बड़ी बैठक
शराब घोटाले में 17 महीने से जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने बाहर आते ही विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। खबरों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया आज रविवार शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह खास बैठक मनीष सिसोदिया के घर पर ही होगी।
सिसोदिया ने चुनाव में जुट जाने की अपील की
मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद (शनिवार) पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और सभी को चुनाव में जुट जाने की अपील की। कार्यकर्ताओं में जोश लाने के लिए उन्होंने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा था कि जब बड़े नेता जेल में थे तो आप सब ने सड़कों पर उतरकर मजबूती से आवाज उठाई थी।
यह भी पढ़ें : JLN स्टेडियम में टफमैन हाफ मैराथन 2024, मीनाक्षी ने दिखाई हरी झंडी; दिल्ली में आज ट्रैफिक से संभलें
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा बाकी राज्यों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी गतिविधियों में जोर-जोर से जुट जाने की अपील की थी। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में पार्टी की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी। इस बैठक में भी कई अहम निर्णय आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लिए जा सकते हैं। पार्टी पूरे जोश और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी अभी से कर रही है। क्योंकि अब चुनावों में ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है।
अपडेटेड 08:16 IST, August 12th 2024