Published 10:52 IST, October 6th 2024
BREAKING: महाराष्ट्र के चेंबूर में दर्दनाक हादसा, दुकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के चेंबूर में एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के चेंबूर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत की मौत हो गई। मरने वाले में 3 बच्चे भी शामिल हैं। BMC ने घटना जानकारी दी है। दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। मगर आग किस वजह से लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी और ऊपरी मंजिल में परिवार रहता था। दुकान में बिजली के तारों और अन्य सामान में लगी और बाद में ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में पूरा घर आ गया। आग पर तो काबू पा लिया गया। मगर घटना में सात लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
एक ही परिवार के लोगों ने तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, "सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई। इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है, उसके बाद ही बताया जा सकता है कि आग लगने के सटीक कारण क्या थे।
मृतकों का नाम आया सामने
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी। मरने वालों में 30 वर्षीय प्रेम गुप्ता, 30 वर्षीय मंजू प्रेम गुप्ता, 39 वर्षीय अनीता गुप्ता, विधि छेदीराम गुप्ता (15), गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) 10 साल का मासूम नरेंद्र गुप्ता और 7 साल की बच्ची पैरिस गुप्ता शामिल हैं।
Updated 11:58 IST, October 6th 2024