sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:15 IST, January 14th 2025

मोहाली में निर्माणाधीन शोरूम का लिंटल गिरने से मजदूर की मौत

मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी में सोमवार को निर्माणाधीन तीन मंजिला शोरूम का लिंटल गिरने से 41 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
Two teenage boys drowned
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/Representative

मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी में सोमवार को निर्माणाधीन तीन मंजिला शोरूम का लिंटल गिरने से 41 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को मलबे से निकाल कर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चुहार माजरा निवासी जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

तिड़के ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। बचाव अभियान उप-मंडल मजिस्ट्रेट दमनदीप कौर और पुलिस उपाधीक्षक (खरड़-1) करण सिंह संधू की देखरेख में चलाया गया।

तिड़के ने कहा कि घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

अपडेटेड 00:15 IST, January 14th 2025