sb.scorecardresearch

Published 21:23 IST, October 29th 2024

फिर होगा मानवता का संगम, नवंबर में 77वां वार्षिक निरंकारी संत समागम

इस साल निरंकारी वार्षिक संत समागम 16, 17 और 18 नवंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस साल समागम की थीम समागम की थीम ‘विस्तार, असीम की ओर‘ है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
77th annual nirankari saint samagam will be held in november
संत निरंकारी समागम नवंबर से | Image: File

हर साल की तरह इस साल भी निरंकारी परिवार का 77वां वार्षिक संत समागम 16, 17 और 18 नवंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। आध्यात्मिकता का आधार लिए इस समागम पर प्रेम, शांति और एकत्व का संदेश दिया जाता है, जो निसंदेह समस्त मानवता के कल्याण के लिए होता है। 

आपको बता दें कि इस संत समागम की भव्यता सिर्फ इसके क्षेत्रफल से रेखांकित नहीं होती, बल्कि यहां देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु भक्तों के भावों से इंगित होती है। निरंकारी संत समागम (Sant Nirankari Samagam) मानवता का एक ऐसा दिव्य संगम होता है, जहां धर्म, जाति, भाषा, प्रांत और अमीरी-गरीबी आदि के बंधनों से ऊपर उठकर सभी मर्यादित रूप से प्रेम और सौहार्द के साथ सेवा, सुमिरण और सत्संग करते हैं। इस तीन दिवसीय संत समागम में सतगुरु माता जी और निरंकारी राजपिता जी के प्रवचनों का अनमोल उपहार भी सभी को प्राप्त होगा। इस साल सतगुरु माता जी ने समागम की थीम ‘विस्तार, असीम की ओर‘ दी है।

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक- सनातन के त्योहार पर कानून का हवाला क्यों, बकरीद पर लाखों बकरे कटते…

Updated 21:31 IST, October 29th 2024