sb.scorecardresearch

Published 11:52 IST, January 26th 2024

सफेद कुर्ता-पायजामा और सिर पर बांधनी साफा...75वें Republic Day पर चर्चा में PM मोदी का नया लुक

75वें गणतंत्र दिवस समारोह में PM मोदी के पगड़ी में भारत के रंगबिरंगे प्रांत की झलक मिली! पीले- नीले और गुलाबी रंग से पगड़ी सजी है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Narendra Modi arrives at National War Memorial with Defence Minister Rajnath Singh
PM मोदी की पगड़ी | Image: ANI

Republic Day PM Look:  75वें गणतंत्र दिवस समारोह में PM मोदी के पगड़ी में भारत के रंगबिरंगे प्रांत की झलक मिली!  पीले- नीले और गुलाबी रंग से पगड़ी सजी है। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री के सिर पर राजस्थानी पगड़ी नजर आई।  

प्रधानमंत्री हर राष्ट्रीय पर्व पर देश की गौरव गाथा को अपने परिधान के जरिए प्रदर्शित करते हैं। इस बार भी उन्होंने अनेकता में एकता के सूक्त को दर्शाती पगड़ी पहनी है। राजस्थान के मशहूर बांधनी प्रिंट में सजी है।

तीन रंग खास!

साफे में तीन रंग खास तौर पर आकर्षण का केन्द्र है। इनमें पीला रंग प्रमुखता से दमक रहा है तो गुलाबी, सफेद और गाढ़ा नीला भी शान बढ़ा रहा है। 75वें गणतंत्र दिवस से पहले ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तो बेस कलर वही है। वहीं इस बार नभ, जल और थल पर अपनी मौजूदगी से नया इतिहास लिख रहीं महिला शक्ति को दर्शाता गुलाबी रंग भी शान बढ़ा रहा है।

पीएम का परिधान

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस 2024 के लिए बांधनी प्रिंट की पगड़ी को चुना है। लाल, गुलाबी और पीले रंग की इस बांधनी प्रिंट पगड़ी में पीएम काफी जंच रहे हैं। साथ ही अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और भूरे रंग की सदरी पहनी। इसके अलावा उन्होंने अपने इस सिंपल और खूबसूरत लुक के साथ काले रंग के जूते पहने हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी की पगड़ी चर्चा में

फ्रांसीसी प्रेसिडेंट मुख्य अतिथि

देश आज संविधान बनने का जश्न मना रहा है। रिवायत के मुताबिक विदेशी मेहमान को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है। इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस अभूतपूर्व समारोह में शामिल हैं। 25 जनवरी को मैक्रों और पीएम मोदी राजस्थान पहुंचे थे। यहां विदेशी मेहमान ने आम लोगों से बातचीत की और चाय की थड़ी पर रूक चाय भी पी।

ये भी पढ़ें- PM ने पद्म विजेताओं को दी बधाई, लिखा-प्रेरित करता है आपका योगदान

Updated 12:14 IST, January 26th 2024