sb.scorecardresearch

Published 20:22 IST, November 27th 2024

किसानों का पराली जलाना नहीं, ये है 60 फीसदी PM 2.5 प्रदूषण का कराण, अध्ययन में हुआ खुलासा

अध्ययन में कहा गया है कि फसल कटाई के बाद अवशेषों को जलाने सहित बायोमास जलाने से वार्षिक पीएम 2.5 के स्तर में 3 प्रतिशत से भी कम का योगदान होता है।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Air Pollution
किसानों का पराली जलाना नहीं, ये है 60 फीसदी PM 2.5 प्रदूषण का कराण | Image: ANI

आवासीय भवनों में पकाये जाने वाले भोजन और इस दौरान निकलने वाली उष्मा, बिजली उत्पादन और उद्योगों से होने वाला उत्सर्जन भारत के पीएम2.5 प्रदूषण में 60 प्रतिशत तक का योगदान करता है। इसमें से लगभग 80 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन के दहन से आता है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी।

एमडीपीआई की पत्रिका “एयर” में प्रकाशित समीक्षा अध्ययन में क्षेत्रीय जलवायु और प्रदूषण स्रोतों के आधार पर भारत को 15 ‘एयरशेड’ में विभाजित करने का सुझाव दिया गया है। एयरशेड एक भौगोलिक क्षेत्र है जहां वायु की गुणवत्ता हवा के पैटर्न और प्रदूषण स्रोतों जैसे सामान्य कारकों से प्रभावित होती है। चूंकि प्रदूषण पूरे क्षेत्र में फैल सकता है, इसलिए एयरशेड दृष्टिकोण राज्यों के बीच समन्वित कार्रवाई को बढ़ावा देता है।

ये पीएम 2.5 प्रदूषण के कारण

अध्ययन के मुख्य लेखक और ‘अर्बनएमीशन डॉट इंफो’ के संस्थापक शरत गुट्टीकुंडा ने कहा, “घरों में पकाये जाने वाले भोजन और उससे उत्पन्न होने वाली उष्मा, बिजली उत्पादन और अन्य सभी उद्योग मिलकर सभी एयरशेड में पीएम 2.5 प्रदूषण के 40-60 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हैं, और लगभग 80 प्रतिशत प्रदूषण का स्रोत जीवाश्म ईंधन है।”

फसल जलाने का महज 3 प्रतिशत योगदान

अध्ययन में कहा गया है कि फसल कटाई के बाद अवशेषों को जलाने सहित बायोमास जलाने से वार्षिक पीएम 2.5 के स्तर में 3 प्रतिशत से भी कम का योगदान होता है, जबकि परिवहन से सभी एयरशेड में 5-10 प्रतिशत का योगदान होता है। पीएम 2.5 सूक्ष्म कण होते हैं जिनका व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है, जो लगभग मानव बाल की चौड़ाई के बराबर होता है। ये इतने छोटे होते हैं कि ये फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और यहां तक ​​कि रक्तप्रवाह में भी प्रवेश कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।

ईंधन की खपत, ऊर्जा मांग और उत्सर्जन पर राज्य-स्तरीय आंकड़ों के साथ-साथ 1998 से 2020 तक पीएम 2.5 प्रवृत्तियों के विश्लेषण से पता चला है कि 15 में से 11 एयरशेड भारत के वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण थे और समन्वित हस्तक्षेप की आवश्यकता थी।

ये भी पढ़ें: संभल में जुम्मे की नमाज से पहले प्रशासन का बड़ा एक्शन, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:22 IST, November 27th 2024