Published 13:48 IST, December 18th 2024
एक चिंगारी ने लील ली रिटायर्ड DSP के परिवार की 6 जिंदगियां, बच्चों समेत कोई भी नहीं देख सका सवेरा
घर में सोता हुआ परिवार, जो शायद नए दिन की शुरुआत के सपने देख रहा था, सुबह होते-होते मौत की चपेट में आ गया। पड़ोसियों की चीखें भी उन्हें बचाने में नाकाम रहीं।
Kathua fire Family Death : एक परिवार जो कल तक हंसी-खुशी के पल जी रहा था, आज सुबह होते ही सब उजड़ जाता है और खुशियां मातम में बदल जाती है। रिटायर्ड DSP अवतार कृष्ण रैना का परिवार, जिसमें उनकी पत्नी, उनकी बेटी, बेटा और मासूम नातिन शामिल थे, वो सोकर उठते इससे पहले ही घर में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग के धुएं में सभी दम घुटने से मौत के आगोश में समा गए, मासूम 3 और 4 साल के 2 बच्चों के खिलखिलाते चेहरे हमेशा के लिए खामोश हो गए।
घर में सोता हुआ परिवार, जो शायद नए दिन की शुरुआत के सपने देख रहा था, सुबह होते-होते मौत की चपेट में आ गया। पड़ोसियों की चीखें और पुकार भी उन्हें बचाने में नाकाम रहीं। कठुआ के इस हादसे ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक रिटायर्ड अधिकारी का जीवन इस तरह खत्म होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।
सोता ही रह परिवार, सुबह देखने से पहले मौत
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में भीषण आग लगने से ये हादसा हुआ, दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग दम घुटने की वजह से घायल हो गए। घायलों में एक पड़ोसी भी शामिल है, जो घर में फंसे लोगों की मदद करने की कोशिश में जुटा था। बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है।
आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घर में पूरा परिवार सो रहा था। शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़क उठी लेकिन घर में सो रहे लोगों को कुछ पता ही नहीं चला, जब तक पता चलता पूरे घर में धुआं ही धुआं फैल गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग दम घुटने से बेहोश गए हैं। वहीं बेसुध लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है अब वह खतरे से बाहर है। हादसे में मरने वाले लोगों के नाम सामने आए हैं जिनमें
1-गंगा भगत- उम्र 17 साल
2- दानिश भगत- उम्र 15 साल
3- अवतार कृष्ण- उम्र 81 साल
4- बरखा रैना- उम्र 25 साल
5- ताकाश रैना- उम्र 3 साल
6- अद्विक रैना- उम्र 4 साल का नाम शामिल है।
आग देख घर की तरफ भागे पड़ोसी
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आग देखी और घर की ओर दौड़े। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोगों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 नाबालिगों समेत छह को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि 10 लोगों को अस्पताल लाया गया। 6 को मृत लाया गया और बाकी चार घायल थे। डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़ितों की मौत धुंआ अंदर जाने के बाद दम घुटने से हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कठुआ के जिस घर में आग लगी है, यहां पर रिटायर्ड डीएसपी 81 साल के अवतार कृष्ण रैना का परिवार रह रहा था, जो खुद भी और उनके परिवार के तीन बाकी सदस्य जल कर मारे गए हैं। जबकि मारे गए 2 अन्य उनके पड़ोसी परिवार के थे, आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं है जांच की जा रही है।
मृतकों के शरीर पर जलने के निशान नहीं, दम घुटने से मौत
जीएमसी कठुआ के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद जितने भी लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए हैं, उनके शरीर पर जलने के ज्यादा घाव नहीं हैं। यानी ज्यादातर की दम घुटने से मौत हुई है। मृतकों में 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 3 और 4 साल बताई जा रही है। इसके अलावा मृतक डीएसपी की बेटी और दो भाई के बेटे हैं।
Updated 13:48 IST, December 18th 2024