Published 15:43 IST, June 13th 2024
BREAKING: नागपुर के धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत; 5 घायल
नागपुर के धमना में एक विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं।
BREAKING: नागपुर के धमना में एक विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट अपराह्न लगभग एक बजे उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा- अनिल देशमुख
NCP-SCP नेता अनिल देशमुख ने बताया कि यह दोपहर की घटना है, इसमें लगभग 5 कामगारों की मृत्यु हुई है व कई लोग घायल हैं। जब यह घटना हुई तो यहां का मालिक और मैनेजर भाग गया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। विस्फोटक विभाग की एक टीम यहां है और आगे की जांच चल रही है।
(इनपुट- पीटीआई-भाषा)
Updated 17:40 IST, June 13th 2024