sb.scorecardresearch

Published 07:39 IST, December 23rd 2024

BREAKING: पुणे में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला; 3 की मौत

डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
pune accident
pune accident | Image: Republic

Pune Accident News: महाराष्ट्र के पुणे से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे का शिकार हुए 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं घायलों में से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कैसे हुआ ये हादसा? 

घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में देर रात 1 बजे के आसपास हुई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे की चपेट में 9 लोग आए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर चालक कथित तौर पर नशे की हालत में था। घायलों को इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मजदूर रविवार (22 दिसंबर) रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से पुणे आए थे। हादसे के वक्त फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे। बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे। इस दौरान भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया।

हिरासत में डंपर का ड्राइवर

हादसे को लेकर पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी जोन 4 हिम्मत जाधव ने बताया कि वाघोली चौक इलाके में कल रात करीब 1 बजे फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को एक डंपर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शराब के नशे में धुत ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और BNS की संबंधित धाराओं के तहत आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhi: 10 आरोपी गिरफ्तार, बिग बैश लीग मैचों पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह संचालित करने का मामला

Updated 08:33 IST, December 23rd 2024