sb.scorecardresearch

Published 10:24 IST, July 26th 2024

'राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं', करगिल विजय दिवस पर बोले PM मोदी

PM मोदी ने करगिल विजय दिवस के शूरवीरों को नमन किया। उन्होंने करगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi | Image: @BJP4India/X

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल विजय दिवस के शूरवीरों को नमन किया है। उन्होंने करगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं। दिन-महीने-वर्ष गुजरते हैं, दशक गुजरते हैं, सदियां भी गुजरती हैं, लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं।

25वें कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी लद्दाख के द्रास पहुंचे हुए हैं। उन्होंने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के समय मैं एक सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था। आज जब मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं, तो स्वाभाविक है कि वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं। मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था। मैं देश को विजय दिलाने वाले ऐसे सभी शूरवीरों को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं। मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

पाकिस्तान को PM मोदी ने लताड़ा

उन्होंने कहा कि कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने 'सत्य, संयम और सामर्थ्य' का अद्भुत परिचय दिया था। आप जानते हैं, भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था, बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।

यह भी पढ़ें: कारगिल युद्ध में सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- जनरल अनिल चौहान

Updated 10:39 IST, July 26th 2024